विधानसभा में मर्यादा भूले सुशासन बाबू, जीतनराम मांझी से किया तू-तड़ाक, बोले- मेरी मुर्खता से बने थे सीएम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के भीतर अजीब नजारा देखने को मिला. सदन की कार्रवाही के दौरान सूबे के सीएम नीतीश कुमार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर अचानक भड़क गए. उन्होंने मांझी को जमकर खरी खोटी सुना दी.

दरअसल, ये उस समय हुआ जब सदन के भीतर आरक्षण संशोधन विधयक पर चर्चा हो रही थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपना संबोधन कर रहे थे. इसी दौरान सीएम नीतीश उनके ऊपर भड़क गए. बता दें कि विधेयक पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में जो जातीय गणना हुई है, मुझे उस पर भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ें- रामनगरी में हुई योगी कैबिनेट की मीटिंग, 14 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

क्या बोले थे मांझी
जानकारी दें कि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि आरक्षण पर हर 10 साल में समीक्षा की बात कही गई है, लेकिन क्या बिहार सरकार ने आरक्षण की समीक्षा की. उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण का धरातल पर क्या हाल सरकार को उसे देखना चाहिए. इसी बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने जमकर मांझी को खरी खोटी सुनाई और तू तड़ाक तक किया.

क्या बोले सीएम नीतीश
जानकारी दें कि जीतन राम मांझी पर भड़कने के साथ उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग इसको गर्वनर बना दीजिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “मेरी मूर्खता से जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने.” इनको सीएम कौन बनाया. विजय चौधरी ने सीएम को बैठने का बार बार किया प्रयास लेकिन नीतीश कुमार ने कहा, “इस आदमी को कोई आइडिया है क्या, इसको हम मुख्यमंत्री बना दिये थे. कहता रहता है, ये मुख्यमंत्री था, ये क्या मुख्यमंत्री था.”

उल्लेखनीय है कि सीएम नीतीश का ये बयान सुनने के बाद सदन के लोग हैरान रह गए. उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने भी उनको रोकने की कोशिश की हालांकि वो नहीं रुके. विधानसभा में मौजूद लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाषा सुन हतप्रभ थे.

यह भी पढ़ें- हिमंत बिस्वा सरमा ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, बोले- ‘वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उनको आराम दिया जाए’

More Articles Like This

Exit mobile version