UP Politics: ‘विपक्ष की चाह, 2024 में भी पीएम बनें नरेंद्र मोदी’, OP Rajbhar का गठबंधन पर जोरदार हमला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: देश में आम चुनाव होने में महज कुछ महीने ही बचें हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन का एक एक कर के पिलर ढहता नजर आ रहा है. पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन को झटका दिया, इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया. आज नीतीश कुमार ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.

इन सब के बीच सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) लगातार विपक्षी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन का गेम ओवर हो गया है. राजभर ने कहा कि ममता बनर्जी, नीतीश कुमार अलग हो गए हैं. अब अरविंद केजरीवाल का नंबर है. ओपी राजभर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष चाहता है कि पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर ने विपक्ष पर तंज किया. उन्होंने कहा कि विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की, फिर बिहार में दिखा. इसके दोषी अखिलेश यादव हैं, वे नहीं चाहते कि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में रहें. यह तय है कि सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि PM मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें.

सपा मुखिया पर ओपी राजभर ने कसा तंज

जानकारी दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के घटनाक्रम से सपा मुखिया घबरा गए हैं. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राजद प्रमुख को झटका दिए जाने से अखिलेश घबराहट में हैं. यही वजह है कि कांग्रेस या किसी अन्य दल से पूछे बिना ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें देने को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज डाला.

सीएम नीतीश को लेकर ओपी राजभर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी मुमकिन है और आने वाले समय में जो कुछ भी होगा सबके सामने रहेगा.

यूपी में सपा ने कांग्रेस को दी 11 सीट

जानकारी दें कि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीट देने का एलान किया है. दरअसल, सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.”

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: इस नेता ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- उनमें और गिरगिट में कोई अंतर नहीं

More Articles Like This

Exit mobile version