PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में बोले पीएम मोदी, 30 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक, पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं मिला…’

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे हैं. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. साथ ही दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Trains) और छह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Trains) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया. आइए जानते हैं भगवान राम की नगरी में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा…?

पूरी दुनिया कर रही 22 जनवरी का इंतजार

भगवान राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह और उमंग स्वाभाविक है. भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं. उन्होंने लोगों से अपील किया की 22 जनवरी को अपने ही घर पर श्रीराम दीप जालाएं और 22 जनवरी को जिनको निमंत्रण दिया गया है. वही अयोध्या आएं.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के साथ नहीं होंगी मां सीता, जानिए कारण

अयोध्या नगरी से मिल रही नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे. आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है.

आज ही के दिन हुआ था आजादी का जयघोष

आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं. आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था.

4 करोड़ गरीबों को मिला पक्का घर

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं. आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं. एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे. आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है. आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This