PM Modi: अनंतनाग में 7 मार्च को होगी PM मोदी की रैली, करेंगे भाजपा के कश्मीर अभियान की शुरुआत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः मार्च के पहले सप्ताह में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार 7 मार्च को पीएम मोदी कश्मीर घाटी के अनंतनाग में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. ऐसा होने पर यह एक महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री की दूसरी जम्मू-कश्मीर की यात्रा होगी.

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी अपनी आगामी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर सहित देशभर में महिला स्वयं सहायता समूहों और अन्य लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से दो दिन पहले आयोजित होने जा रहा है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि अनंतनाग में सार्वजनिक रैली एक महत्वपूर्ण घटक साबित होगी. यह कश्मीर घाटी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है.

लद्दाख के अलग होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीटें हैं. इनमें से दो सीटें जम्मू संभाग में और दो सीटें कश्मीर घाटी में पड़ती हैं. पांचवी सीट जम्मू और कश्मीर के मध्य पड़ती है, जिसमें दोनों संभागों के क्षेत्र का हिस्सा शामिल है. इस सीट का नाम अनंतनाग-राजोरी सीट है.

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जम्मू और उधमपुर सीट पर जीत हासिल की थी. इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग सीट पर अपना झंडा लहराया था. ऐसे में इस बार अनंतनाग-राजोरी सीट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी ताकत दिखाने जा रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को जम्मू दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया था. सूत्रों ने बताया कि उनकी कश्मीर यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.

More Articles Like This

Exit mobile version