नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईडी सहित जांच एजेंसियों के एक्शन को लेकर हमलावर विपक्ष को करारा जवाब दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दोहराया है कि वह भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने लगातार दो बार लोकसभा में अपने बहुमत का इस्तेमाल देश को मजबूत करने के लिए किया, जबकि कांग्रेस ने अपने दशकों पुराने बहुमत का इस्तेमाल अपने ‘परिवार’ को मजबूत करने के लिए किया.
उन्होंने कहा कि अब विपक्ष भी मानता है कि तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में एनडीए सरकार बनी रहेगी. हिंदी अखबार हिंदुस्तान को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की उस आलोचना का जवाब दिया, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ईडी को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर एक्शन के लिए प्रतिबद्ध हूं. उन राज्यों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं, जहां भाजपा सत्ता में है. उन्होंने कहा कि यह कहानी कि केवल राजनीतिक भ्रष्टाचार को निशाना बनाया जा रहा है, उन लोगों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है, जो जांच एजेंसियों की तलवार के नीचे हैं. पीएम ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए गए भ्रष्टाचार के मामलों में से केवल तीन प्रतिशत में राजनीति से जुड़े लोग हैं. शेष 97 प्रतिशत मामले अधिकारियों और अपराधियों से जुड़े हैं. जो लोग भ्रष्ट व्यवस्था में लाभ देखते हैं, वे लोगों के सामने गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं. 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता रही है.’