PM Modi Chitrakoot Visit: धर्मनगरी चित्रकूट में पहली बार आ रहे हैं PM मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Chitrakoot Visit: चित्रकूट जिले में स्थित भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आ रहे हैं. पीएम मोदी का विशेष हेलीकाप्टर दो अन्य विमानों के साथ आज यानी शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर खजुराहो से चित्रकूट पहुंचेगा. यहां वे 1 बजकर 45 मिनट पर रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे. इसके बाद यहीं पर स्थित रघुवीर मंदिर ट्रस्ट के श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय के पुस्तकालय जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धर्मनगरी में लगभग ढाई घंटे के दौरे पर रहेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण से सम्मानित जगतगुरु रामभद्राचार्य महराज से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान वे जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज द्वारा हस्तोलिखित ग्रंथ व्याकरण में आष्टाध्याई पुस्तक का विमोचन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगद्गुरु महराज से आध्यात्मिक चर्चा भी करेंगे.

जानिए पूरा कार्यक्रम
ज्ञात हो कि आज नी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 1 बजकर 40 मिनट पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचेंगे और ढाई घंटे यहां रहेंगे. रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संस्कृत महाविद्यालय जाएंगे. इसके बाद जानकी कुंड नेत्र अस्पताल के जनरल वार्ड की नई विंग का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे जानकीकुंड चिकित्सालय परिसर में आयोजित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के पहले चेयरमैन अरविंद भाई मफतलाल के 100वें जन्म वर्षगांठ के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे. इसके साथ ही जानकीकुंड चिकित्सालय के इमरजेंसी एयर यूनिट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें- Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण का साया, जानिए इस रात खीर का भोग लगाएं या नहीं?

वैसे तो पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी दूसरी बार आ रहे हैं. पहली बार वह चित्रकूट यूपी के भरतकूप से फरवरी 2019 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आए थे. लेकिन यह पहला मौका है जब पीएम मोदी भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भी जाएंगे.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version