15 Installment Of PM Kisan Samman Nidhi: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड के दौरे पर हैं. आज झारखंड अपना स्थापना दिवस मना रहा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जिले के उलिहातू गांव पहुंचे. यहां से पीएम मोदी ने देश के किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया. पीएम ने यहां से किसान सम्मान निधि की 15 किस्त जारी की. जारी होने के साथ ही सभी किसानों के खाते में किस्त पहुंच गई.
इसी के साथ पीएम मोदी ने आदिवासियों के कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की योजना भी लॉन्च की. राज्य को पीएम मोदी ने 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. बता दें कि कल देर शाम पीएम मोदी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे. वहां से उनका काफिला राजभवन के लिए निकला, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया.
राज्य के स्थापना दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी
झारखंड राज्य का आज स्थापना दिवस है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है. राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
यह भी पढ़ें- MP में आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 3 दिन तक बंद रहेंगी ये दुकानें!
खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में विकसित भारत के लिए मंत्र देते हुए कहा कि चार अमृत स्तंभ हैं, जिनसे देश का विकास होगा. पहला अमृत स्तंभ- महिलाएं, दूसरा अमृत स्तंभ- भारत के किसान, तीसरा अमृत स्तंभ- भारत के नौजवान और चौथा अमृत स्तंभर- भारत का मीडिल क्लास और गरीब वर्ग.
यह भी पढ़ें- सहाराश्री ने लखनऊ में बसा दी अलग दुनिया, शानो-शौकत से भरी रही है Subrata Roy की पूरी जिंदगी
जनजातीय गौरव दिवस में लिया हिस्सा
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम ने इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आजादी में आदिवासी योद्धाओं का योगदान रहा है. लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे वीरों को सम्मान नहीं मिला पर मुझे खुशी है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस अमृतकाल में मुझे ऐसे वीरों का सम्मान करने का मौका मिला. आज का दिन गौरव से भरा है. आज मुझे बिरसा मुंडा की धरती की मिट्टी को माथे से लगाने का सौभाग्य मिला. आज से दो साल पहले बिरसा मुंडा म्यूजियम के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था. अटल जी के प्रयास से झारखंड बना. बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करना सुखद अनुभव रहा.”