Pappu Yadav Case: रंगदारी केस में सवाल पूछने पर मीडियाकर्मियों पर भड़के पप्पू यादव, बोले- “आप लोग किसी के हैं…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pappu Yadav Case: रंगदारी मामले में पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव जीते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर चौतरफा हमला हो रहा है. यहां तक की उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुका है. दिल्ली से पटना पहुंचे पप्पू यादव ने इस मामले पर सफाई दी और मीडियाकर्मियों पर भड़ास निकाली. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान वो खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते रहे और जांच की बात कही. मीडियाकर्मियों पर भड़कते हुए पप्पू यादव ने कहा, आप लोग किसी के हैं या नहीं. आप लोग जाकर पता करि‍ए कौन-कौन लोग इस साजिश में शामिल हैं. उन्‍होंने कहा, वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे.

एफआईआर कराने वाला शराबी

पप्पू यादव ने FIR दर्ज कराने वाले व्‍यापारी पर आरोप लगाते हुए कहा, वह एक शराबी है, आप चाहें तो उसका डीएनए टेस्‍ट करा लीजिए. उसकी बात का भरोसा नहीं किया जा सकता. पूर्णि‍या सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, उस व्‍यक्ति पर उसके साढू की बेटी को गर्भवती करने का आरोप है, जिसका केस थाने में दर्ज है. मीडियाकर्मियों द्वारा केस को लेकर किए गए कुछ और सवाल से पप्‍पू यादव भावुक होकर भड़क गए और कहा, इसमें आप लोगों की भूमिका ही सबसे ज्‍यादा है, आप लोग क्‍यों टॉर्चर कर रहे हैं… इससे तो मरना अच्‍छा है.

यह भी पढ़े: Kathua Encounter: कठुआ में फिर शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Latest News

इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा भारत का Fintech स्टार्टअप

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन की ओर से मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, भारत का फिनटेक स्टार्टअप...

More Articles Like This

Exit mobile version