Rahul Gandhi: नागपुर की रैली में RSS को लेकर क्या बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी? जानिए 

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Hain Taiyar Hum Rally: महाराष्ट्र के नागपुर में आज कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य ‘हैं तैयार हम’ रैली का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम को राहुल गांधी ने संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां एनडीए और INDIA गठबंधन में है, लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.

मीडिया पर बरसे कांग्रेस सांसद 

‘हैं तैयार हम’ रैली में कांग्रेस सांंसद ने आगे कहा, “बीजेपी के एक सांसद, जो पहले कांग्रेस में थे, ने मुझसे कहा कि बीजेपी में ‘गुलामी’ चलती है.” मीडिया पर निशाना साधने के साथ-साथ राहुल गांधी ने कहा,”मौजूदा दौर में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि इसलिए होती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से जुड़े होते हैं.”

बीजेपी पर कांग्रेस सांसद का हमला 

‘हैं तैयार हम रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है. 1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था. मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया.”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे. दलितों को छुआ नही जाता था, यह RSS कि विचारधारा है. यह हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं.”
Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version