Rahul Gandhi on Neet Paper Leak: लोकसभा में आज विपक्ष एनईईटी पेपर लीक पर चर्चा की मांग कर रहा है. हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की करवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनईईटी मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मांग की कि इस मामले पर चर्चा की जाए. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाए.
#WATCH | Lok Sabha adjourned til 12 noon. LoP Rahul Gandhi raised NEET issue and demanded, along wth Opposition MPs, that the matter be discussed. Speaker Om Birla insisted that discussion on Motion of Thanks to President’s Address be taken up first.
LoP says, “…We wanted to… pic.twitter.com/p63AOqGOuN
— ANI (@ANI) June 28, 2024
लीडर ऑफ अपोजीशन ने की ये मांग
एलओपी यानी लीडर ऑफ अपोजीशन कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है, “…हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे – कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं.कोसलिए, हमने सोचा कि छात्रों का सम्मान करने के लिए हम आज एनईईटी पर चर्चा करेंगे को एक समर्पित चर्चा…” अब देखना है कि 12 बजे के बाद सदन में एनईईटी पेपर लीक पर चर्चा होती है या नहीं.