Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले राज्य में तमाम दिग्गज जोर शोर से चुनावी अभियान में लगे हैं. बीजेपी कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दल भी जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी भी राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होंने राज्य के बारां के अंता में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस और राज्य के सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनते ही होगी जातीय जनगणना, मिलेगी 4 लाख सरकारी नौकरी
बीजेपी का लक्ष्य भारत को विकसित बनाना
राजस्थान के अंता में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है. ये राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है और कांग्रेस इन 3 बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- PM Modi in Rajasthan: राजस्थान में पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर तंज, कहा ‘3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर`
लाल डायरी पर सीएम गहलो को घेरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल डायरी को लेकर सीएम अशोक गहलोत को घेरा. उन्होंने अंता में कहा, “आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है. इस लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं. इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है. “
पीएम ने कहा कि यहां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है. बारां, झालावाड़ क्षेत्र ने भाजपा को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं. इस साल हम स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी की जन्मशताब्दी मना रहे हैं. मैं उनकी कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धाजंलि देता हूं.’