Bhajan Lal Sharma: आज राजस्थान के लिए नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया. भजनलाल शर्मा को राजस्थान में विधायक दल का नेता चुना गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया. राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री होंगे. दीया कुमारी और प्रेमच्रंद्र बैरवा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
विधायक दल का नेता चयन होने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद करना चाहता हूं. हमसे जो राजस्थान की अपेक्षा है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए CM, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
जानकारी दें कि भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगानेर से विधायक हैं. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और सीधे सीएम बन गए. साथ में वो बीजेपी के महामंत्री भी हैं. विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे.
भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं. वो संगठन के लिए कार्यरत है. भजनलाल शर्मा प्रदेश के महामंत्री के तौर पर कार्य कर रहे थे. बीजेपी ने पहली बार उनको जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था. इस सीट से पहले के विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था. इस विधान सभा सीट से भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी.