लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर पर चर्चा शुरू, भगवान राम सबके हैं; जानिए किसने क्या कहा?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir in Parliament: आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद का आखिरी सत्र है. संसंद के दोनों सदनों में बीजेपी द्वारा राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया जा रहा है.लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा- भगवान राम सबके हैं. आइए जानते हैं राम मंदिर के चर्चा पर अब तक किसने क्या कहा?

 घट-घट के वासी हैं राम

राम मंदिर पर सरकार के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा- भगवान राम सबके हैं. राम हमारे लिए एक भावना है. राम हमारा भाग्य है. राम एक चेतना है. राम एक सभ्यता है. राम एक संस्कृति है. राम मोक्ष भी हैं. राम भारत में कहीं रामपुर है, तो कहीं रामेश्वरम हैं. राम घट-घट के वासी हैं. वह केवल भारत की भौगोलिक सीमा में नहीं, बल्कि वह उसके बाहर भी हैं. आगे बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि जहां राम हैं, वहां धर्म है. जिन लोगों ने धर्म को नष्ट किया है, वे मारे गए हैं. जिन लोगों ने धर्म की रक्षा की उनकी सुरक्षा की गई है. कांग्रेस देश में इस हालात में इसलिए है, क्योंकि उन्होंने भगवान राम को खारिज किया था.

जय श्रीराम के नारे से शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही

लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत जय श्री राम के नारों से हुई. बता दें कि स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही सदन में प्रवेश किया, बीजेपी सांसदों ने जय श्रीराम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. कार्यवाही शुरू होने पर बिरला ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण पर चर्चा होनी है.

पीएम मोदी के भाषण पर सबकी नजर

संसद में आखिरी भाषण पीएम मोदी का होगा. पीएम मोदी के भाषण पर सबकी नजर है. क्योंकि, चुनाव से कुछ महीने पहले मौजूदा लोकसभा में अपने आखिरी भाषण में मोदी राम मंदिर के जरिए जन मन तक सरकार के काम की अमिट छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. पीएम मोदी भाषण में राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर मौकापरस्ती का आरोप लगाते हुए उसकी घेराबंदी कर सकते हैं. इसके अलावा पांच भारत रत्न देने के सरकार के फैलने का जिक्र कर बिहार, पश्चिम यूपी, आंध्र को साधने की कोशिश कर सकते हैं.

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version