Swami Prasad Maurya Controversial Statement: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते कुछ दिनों पहले भगवान राम और रामचरितमानस विवादित बयान देते हुए अपमान किया था. वहीं, अब दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस पोस्ट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर रहा है. बता दें कि इस पोस्ट को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो कुछ भी कह रहे हैं, अखिलेश यादव के ही इशारे पर है.
जानिए क्या लिखा स्वामी प्रसाद मौर्य ने!
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ‘X’पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है”.
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस पोस्ट का राजनीतिक पार्टियों से लेकर संत समाज के लोग विरोध कर रहे हैं. इसको लकेर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प हैं. पहला हिंदुओं को गाली देना और दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करते हैं. लाखों-करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वे स्वामी प्रसाद मौर्य सरीके लोगों के बोलने पर ही बैन लगा दें.
संतों ने किया विरोध
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली पर लक्ष्मी माता का अपमान करते हुए दिवाली के दिन अपनी पत्नी की पूजा की, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उक्त बातें लिखीं. लक्ष्मी पूजन को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अयोध्या के संतों ने नाराजगी जताई. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा “माता लक्ष्मी का अपमान स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया है. कई बेटियां हैं जिनके एक हाथ हैं, जिनके हाथी नहीं हैं, तो क्या वह बेटियां नहीं हैं? उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता, बहन और बेटियों का अपमान किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान अक्षम्य है. INDIA गठबंधन के लोग लगातार सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान नारी सम्मान के खिलाफ है. माता लक्ष्मी की करोड़ों हिंदू पूजा करते हैं.”
ये भी पढ़ें- Chhath Puja Special Train List: छठ पूजा पर घर जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन, फटाफट कंफर्म करें टिकट