‘देश नहीं करेगा माफ..’ सनातन धर्म मामले में विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जानिए क्या कहा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sanatan Dharma Row: तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद देश भर में सियासी जंग छिड़ी हुई है. स्टालिन के सनातन धर्म के बयान के सहारे पर बीजेपी समूचे विपक्ष पर पलटवार कर रही है. बीजेपी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को सनातन का विरोधी बताया है. इस मामले में पर देश भर के तमाम नेताओं के बयान सामने आए हैं. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी दुख जताया और कहा उन अधर्मियों को देश कभी माफ नहीं करेगा जो सनातन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

क्या बोले डिप्टी सीएम
दरअसल, तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी. इतना ही नहीं उनके बयान का समर्थन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने की थी. जिसके बाद बीजेपी ने इस मामले पर तीखा प्रहार किया. वाराणसी पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जिस ढंग से सनातन धर्म को टारगेट किया जा रहा है वो दुखद है. हिन्दुस्तान के लोग कभी भी ऐसे अधर्मियों को माफ नहीं करेंगे.”

आपको बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं. गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. तय कार्यक्रम के अनुसार आज वो रेड क्रॉस सोसाइटी की मंडलीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे. जिसके बाद वो विट्ठल रुक्मिणी मंदिर जाएंगे. यहां से आने के बाद वो मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.

सीएम योगी ने कही है ये बात
इस पूरे मामले पर इससे पहले सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आ चुका है. सनातन धर्म पर चल रहे विवाद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग आज सनातन का विरोध कर रहे हैं ये वही लोग हैं जो इससे पहले राम के अस्तित्व को नकारते थे तो कभी कृष्ण भगवान के अस्तित्व से इनकार करते थे. सीएम योगी ने कहा था कि इन्होंने हर काल खंड में भारत का अपमान किया है. उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन धर्म न कभी डिगा है न कभी डिगेगा, जो सनातन बाबर और औरंगजेब के अत्याचारों के सामने नहीं झुका, वो कभी नहीं झुकेगा.

यह भी पढ़ें-

MP की सियासत में रामभद्राचार्य की एंट्री, कमलनाथ और शिवराज को लेकर कही ये बड़ी बात

More Articles Like This

Exit mobile version