Sitapur News: सीएम योगी ने नैमिषारण्य को दी बड़ी सौगात, तीर्थ स्थलों पर कही ये बड़ी बात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय नैमिषारण्य दौरे पर थे. यहां पर सबसे पहले उन्होंने चक्रतीर्थ नैमिषारण्य में ‘स्वच्छता अभियान कार्यक्रम’ में भाग लिया और झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया. इसके बाद सीएम योगी ने श्री ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद नैमिषारण्य धाम के विकास कार्यो की समीक्षा भी की.

सीएम ने दिया तोहफा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य के लोगों को एक बड़ी सौगात दी. सीएम ने यहां पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थ पर्यटन पर जोर दे रही है. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में तीर्थ स्थलों की उपेक्षा की जाती थी. वर्तमान सरकार बिना किसी भेद भाव के सभी धार्मिक स्थानों के विकास पर जोर दे रही है. सीएम ने आगे कहा, “स्वच्छता अभियान में संत लोग शामिल हों. हम सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा कर सकते हैं. नैमिषारण्य में बहुत विकास कार्य होना है. अभी तो यह शुरूआत है.” वहीं, सीएम ने तीर्थस्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी आह्वान किया. सीएम ने सीतापुर जिले को 550 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.

सीएम का दौरा अहम
लोकसभा के मद्देनजर सीएम योगी का ये नैमिषारण्य दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जानकारी दें कि उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दर समाजवादी पार्टी ने जून माह में नैमिषारण्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. वहीं, कांग्रेस 3 अक्टूबर को सीतापुर में जोनल अधिवेशन करने जा रही है. आज सीएम योगी भी सीतापुर के दौरे पर हैं, जिससे तमाम राजनीतिक दलों की धड़कने बढ़ गई हैं.

यह भी पढें-

Latest News

ट्रंप टैरिफ से 3% गिर सकता है ग्लोबल ट्रेड, जानिए भारत पर क्या होगा असर

Global Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण ग्‍लोबल ट्रेड में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती...

More Articles Like This

Exit mobile version