TMC नेता शेख शाहजहां के बिगड़े बोल, ED, CBI के बाद BJP कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी; देखें वीडियो

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

TMC Leader Sheikh Shahjahan: बीते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के यहां रेड मारने गई ईडी की टीम पर हमला हुआ. इस दौरान कई ईडी के अधिकारी घायल हो गए. वहीं, अब टीएमसी नेता शाहजहां शेख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ईडी, सीबीआई के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के इस वीडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस पोस्ट में शेख शाहजहां भाजपा के कार्यकर्ताओं को धमकी देते और ईडी की टीम को चेतावनी देते दिख रहे हैं.

अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शेख शाहजहां के इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘कल संदेशखली में ईडी अधिकारियों और मीडिया पर हमले का आदेश देने वाले अपराधी शाहजहां शेख का बचाव करने के लिए ममता बनर्जी के प्रवक्ता पूरी ताकत से सामने आए. 1 जनवरी को दिए गए भाषण में शाहजहां ने दावा किया था कि सीबीआई और ईडी उनका एक बाल भी नहीं छू सकती. अपने भाषण में शेख ने लोगों से यह प्रार्थना करने की भी कहा ताकि उन्हें गुस्सा न आए. क्योंकि अगर उन्हें गुस्सा आ गया तो वह भाजपा के लोगों के दांत तोड़ देंगे. साथ ही वीडियो में शेख 2024 लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारने और शरीर से खाल उधेड़ने की भी धमकी देते दिख रहे हैं. देखिए वीडियो…

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version