UP News: गुरूवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 हजार 209 करोड़ रुपये के पेश किए गए बजट पर कहा कि ये बजट यूपी के सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक है. सीएम ने कहा कि इस वर्ष पेश किए गए मूल बजट की 40 प्रतिशत राशि को अलग-अलग विभागों के लिए आवंटित कर दिया गया है. वहीं, 20 प्रतिशत खर्च हो चुका है.
सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है. राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है और प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है. 2017 के पहले प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, लेकिन अब प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना है यही कारण है कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 16 से 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने में हमें सफलता मिली है. इससे प्रदेश में सात लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने एक नए भारत का दर्शन कराया है. बीते दस वर्षों में देश की प्रतिव्यक्ति आय और जीडीपी बढ़ी है. 2014 के पहले भारत विश्व की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था, जो अब विश्व में पांचवे स्थान पर आ गया है. आगे आने वाले तीन वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उत्तर प्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख योगदान हो, इसके लिए हम लगातार कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं. हमारा विश्वास है कि भारत की विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में यूपी का बड़ा योगदान होगा.
मालूम हो कि यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र जारी है. गुरुवार को विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के साथ सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई. कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा भी किया.
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में हरिशंकर तिवारी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने गोरखपुर में मूर्ति के लिए बन रहा फाउंडेशन तोड़वा दिया. इस पर सपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.