लखनऊ: जैसे–जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही एक राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब मोहनलालगंज से सांसद, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विपक्ष का बड़ा दुर्ग ढहा दिया. बंथरा नगर पंचायत अध्यक्ष रामावती रावत 5 सभासदों और सैकड़ों कार्यकार्ताओं सहित हाथी की सवारी छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं.
विपक्ष का आखिरी दुर्ग हुआ भगवामय
दरअसल, रामावती रावत के भाजपा में आने के बाद सरोजनीनगर सरोजनीनगर पूरी तरह भगवामय हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बंथरा विपक्ष का आखिरी दुर्ग था, जिसपर पिछले साल संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में रामावती रावत ने बसपा के सिम्बल पर चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की थी.
बंथरा के हिम गोल्डन सिटी में आयोजित होली मिलन समारोह में बंथरा नगर पंचायत अध्यक्ष रामावती रावत के सुपुत्र एवं प्रतिनधि रंजीत कुमार रावत नगर पंचायत के 5 सभासदों, 3 ग्राम प्रधानों और सैकड़ों समर्थकों के साथ केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर एवं सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा में हुए शामिल
सरोजनीनगर विधायक डॉ. सिंह ने भगवा गमछा पहनाकर रंजीत रावत को उनकी मां रामवती सहित सभी को भाजपा परिवार में शामिल किया. बंथरा नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत रावत डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा बंथरा में भेदभाव रहित विकास कार्यों और स्थानीय विधायक के राजनीति समर्पण तथा भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए. बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से बंथरा आकांक्षी नगर पंचायत योजना से 2 करोड़, आदर्श नगर पंचायत योजना से 4 करोड़, एवं अन्य 30 करोड़ की विकास योजनाओं को स्वीकृति मिली है.
चेयरमैन रामावती, राजनीत रावत, सभासद आशीष गौतम, हुकुम सिंह, अतुल शुक्ला, ब्रजेश धीमान, सौरभ गुप्ता और भटगाँव के प्रधान विपिन रावत, बीबी पुर के प्रधान दीना रावत, खरवारा के प्रधान राजा रावत और हमीर पुर के प्रधान रामाधार रावत के भाजपा में शामिल होने से मोहनलालगंज और सरोजनीनगर में भाजपा को मजबूती मिलेगी.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरी सिंह, रमा शकर त्रिपाठी, राज कुमार सिंह चौहान, अरुण कुमार गुप्ता, अरविन्द कुमार चौहान, संजय सिंह, गंगाराम भारती, महेंद्र सिंह चौहान, बृजभान, गुरु प्रसाद लोधी, राजेश चौरसिया, अशोक कुमार, सीमा रावत, पिंटू सिंह, पप्पू सिंह, पुष्पेन्द्र, मनोज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.