पूर्वांचल में कमजोर होती दिख रहीं मायावती, BSP की ये सांसद थाम सकती हैं बीजेपी का दामन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP Politics: आने वाले कुछ ही महीनोंं में लोकसभा चुनाव होने को है. इस चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमों मायावती को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के लालगंज सीट से सांसद संगीता आज़ाद बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो बीएसपी को पूर्वांचल में बड़ा झटका लग सकता है. वहीं, बीजेपी को बड़ा सियासी फायदा हो सकता है.
आपको बता दें कि बीएसपी पहले ही कई सांसदों को खो चुकी है. सबसे पहले बीएसपी सुप्रीमों ने अमरोहा से बीएसपी सांसद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उधर बसपा के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव भी बागी रुख दिखा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में सांसद श्याम सिंह यादव कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिल चुके हैं.

किसी के साथ बसपा का गठबंधन नहीं

अभी तक के संकेतों को देखें तो मायावती आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने की तैयारी में हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल होने से उन्होंने इनकार कर दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती की पार्टी और अखिलेश यादव की पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं, मायावती ने कहा था कि यूपी में विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का विकल्प खुला रखा है, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर दो टूक कहा है कि उनके लिए रास्ता बंद हो चुका है.

कौन हैं संगीता आजाद

संगीता आजाद की बात करें तो वो 2019 लोकसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर मैदान में उतरी थी. उन्होंने एक लाख 61 हजार वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी. संगीता आजाद ने बीजेपी की मौजूदा सांसद नीलम सोनकर को बड़े अंतर से हराया था. माना जा रहा है कि क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता के कारण बीजेपी उन्हें अपने पाले में ला सकती हैं. हाल ही में आजमगढ़ सीट पर बीजेपी ने एमवाई समीकरण को पहले ही तोड़़ दिया है. यहां पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव ने जीत दर्ज की थी.

More Articles Like This

Exit mobile version