UP Politics: नरेन्द्र मिश्र/बलिया: हाल ही में देश के तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. अब सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा की तैयारी में लग गई हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक कसरत करना भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को बलिया में परिवहन मंत्री व सदर विधायक दयाशंकर सिंह ने सीवर प्लांट का भूमि पूजन किया. यहां उन्होनें समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
यूपी की 80 सीट जीतेगी भाजपा
बता दें कि अमृत 2.0 के तहत बलिया के छोड़हर गांव में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 70 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज एसटीपी का भूमि पूजन किया. यहां मत्री दयाशंकर सिंह ने सपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होनें कहा कि मुलायम सिंह यादव ने संसद में कहा था कि मोदी बार-बार प्रधानमंत्री बनकर आयें. उनके जिंदा रहते ही मोदी प्रधानमंत्री बने. अब मुलायम सिंह के सपनों को साकार करने तथा उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए मैनपुरी सीट भी भाजपा को मिलेगी, यूपी की 80 सीट भाजपा जीतेगी.
ये भी पढ़ें- BJP How Select CM: अब वसुंधरा-शिवराज और रमन सिंह का क्या होगा? जानिए BJP में कैसे चुना जाता है CM…
सपा के सभी किले ध्वस्त!
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने लोकसभा में दो युवकों के घुसने के मामले पर अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट करने पर कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है. सुरक्षा में चूक तो हुई है. सुरक्षा ज्यादा से ज्यादा मजबूत होनी चाहिए. वहीं, समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने सपा के सभी किले ध्वस्त कर दिए हैं. फिरोजाबाद में राम गोपाल यादव का किला ध्वस्त, आजमगढ़ में अखिलेश और मुलायम सिंह यादव का किला ध्वस्त, रामपुर का किला ध्वस्त, अब केवल मैनपुरी बचा है.