UP Politics: आज सुबह से उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी में बड़ी फुट देखने को मिल रही है. बता दें कि सपा के टिकट पर विधायक बनी अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव में तीखी बहस बाजी हुई है. वहीं, इससे पहले सपा विधायक मनोज पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. माना जा रहा है कि मनोज पांडे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सपा विधायक
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. शाम चार बजे वोटिंग खत्म होगी. इससे पहले समाजवादी पार्टी में कलह देखने को मिल रहा है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने आज सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया सूत्रों की माने तो यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडे की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडे हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे. PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे फैसला ले रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा विधायक मनोज पांडे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं… राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे… pic.twitter.com/cKxTDswJ23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
नहीं चाहिए आपका वोट
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच बहस हुई. सूत्रों के अनुसार, पिछली नाराजगी पर बातचीत में बहस हुई. अखिलेश यादव ने गुस्से में पल्लवी पटेल से कहा कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए. बताते चले कि पल्लवी पटेल ने अब तक वोट नहीं डाला है और थोड़ी देर में मतदान के लिए विधानसभा पहुंच सकती हैं.