Rajya Sabha Election: समाजवादी पार्टी छोड़ क्यों भाग रहे लोग, बीजेपी नेता ने बताई वजह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग सुबह से जारी है. इस बीच क्रॉस वोटिंग की भी खबर सामने आई है. आज ही समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया. अब माना जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पाण्डेय की बात सीएम योगी आदित्यनाथ से कराई है.

बीजेपी ने सपा पर कसा तंज

इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह केवल एक नमूना है. लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… उन्हें (अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं.

जानकारी दें कि विधानसभा में मनोज पांडेय के नाम के सारे नेमप्लेट को हटा दिया गया है. इसी के साथ सपा कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर मनोज पांडेय के नाम पर कागज चिपकाकर नाम छिपा दिया गया है.

दयाशंकर सिंह ने कही ये बात

वहीं, मनोज पांडेय के इस्तीफा के बाद यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनकी बात सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से कराई है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उनका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं.

मनोज पांडेय ने सपा प्रमुख को लिखा खत

जानकारी दें कि मनोज पांडेय ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि आपने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. मैं मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.” आपको बता दें कि मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं. वो अखिलेश सरकार के दौरा कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से जारी है. यह मतदान शाम के 4 बजे तक होगा. मनोज पांडेय के इस्तीफे से इतर सपा विधायक अभय सिंह ने आज की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर भगवान राम की तस्वीर पोस्ट की थी. इसी के साथ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने वोट देने से पहले कहा कि मैं अपनी अंतरआत्मा की आवाज को सुनकर ही वोट करुंगा.

यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में बड़ा खेला! समाजवादी पार्टी में फूट, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सपा विधायक

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This