UP Politics: उत्तर प्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद आखिर इंडिया गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि दो सीटों को लेकर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से बदलाव की मांग की है. मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस को 17 सीटों की लिस्ट भेज दी गई थी, जिसपर कांग्रेस को सहमति बनाने की बात कही गई थी.
समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपने 31 प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन तय नहीं हो पा रहा है. आज इस बात की जानकारी सामने आई है कि सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात बन गई है. गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज शाम को होगा.
VIDEO | "Yes (there will be an alliance), and everything will be cleared soon," says Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav in response to a media query on alliance between his party and Congress for Lok Sabha polls. pic.twitter.com/eKnfM1bYNI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
गठबंधन तय होने के बाद क्या बोले अखिलेश
जानकारी दें कि जब गठबंधन को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला. हां, गठबंधन होगा. कोई विवाद नहीं है. सब कुछ जल्द ही स्पष्ट होगा. सामने आ जाएगा. कुछ घंटों में सबकुछ सामने होगा.
यह भी पढ़ें: MP News: उमरिया में हाथी ने ली वृद्ध की जान, नाती घायल