UP Winter Session: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता आजकल लीग से हटकर बोलने के आदि हो चुके हैं. ईश्वर इसी प्रकार से कृपा करे और हमेशा ये लोग विपक्ष में बैठे रहें.
शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही. आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है. यही है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश. हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए. उन्होंने शायरना अंदाज में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगाकर आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं.”
2017 से पहले बदहाल थी कानून व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल थी. 2017 से पहले आए दिन डकैती और लूट की वारदात होती थीं. अब माफियाओं के खिलाफ कैसे कार्रवाई होती है, ये सबको पता है. योगी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने जनता के पैसे को लूटा है. सपा सरकार के कारनामे यूपी की जनता भूली नहीं है. अखिलेश सरकार में कानून व्यवस्था कैसी थी, सब जानते हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है. अब अपराधियों को सजा दिलानें में यूपी नंबर वन पर है.
विरोधी दलों को भी प्रसन्नता होनी चाहिए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि 2016-17 में यूपी की जीएसडीपी लगभग 13 लाख करोड़ रुपये थी. आज 2023-24 में यह लगभग 24.5 लाख करोड़ रुपये है. राज्य के बजट में वृद्धि हुई है. देश की कुल आबादी में से 16 प्रतिशत यूपी में रहते हैं. 2017 के बाद से हमारा औसत बजट दोगुना हो गया है. हम इस बजट के साथ सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि हम यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन हमारे विरोधी दल के नेताओं को भी प्रसन्नता होनी चाहिए कि इसका लाभ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हर किसी को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Assembly Elections Result: 5 राज्यों में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इन नामों की अटकलें तेज