Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, इस गठबंधन को पहले ही जयंत चौधरी झटका दे चुके हैं. अब सपा के साथ भी कांग्रेस की सीट शेयरिंग की बात बनते नजर नहीं आ रही है. सपा मुखिया ने पहले कहा था कि वह कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे. जब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उत्तर प्रदेश पहुंची है तो अखिलेश यादव यात्रा में नजर नहीं आए. इन सब के बीच मीडिया ने सपा मुखिया में इस संबंध से सवाल किया. जिसका जवाब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या बोले अखिलेश यादव…
‘अभी सीट शेयरिंग पर चल रही बात’
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीडिया के लोगों से बात करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस के साथ बात चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.
#WATCH | Lucknow, UP: On joining Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "Right now talks are going on, lists have come from them, we have also given them the list. The moment, seat distribution is done, Samajwadi Party will join their Nyaya… pic.twitter.com/BzyTXcc0lM
— ANI (@ANI) February 19, 2024
फिलहाल यात्रा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में पहुंची. उत्तर प्रदेश में इस यात्रा में अखिलेश यादव को भी शामिल होना था, हालांकि वह कहीं नहीं दिखे. इस पर जब उनसे आज सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया.
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के अमेठी पहुंची है. वहीं, यहां की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रही हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीयय क्षेत्र में जन संवाद यात्रा निकालेंगी. एक ही दिन राहुल-प्रियंका और स्मृति इरानी की अमेठी में मौजूदगी से दोनों ही दलों के समर्थकों का उत्साह चरम पर होगा.
यूपी में कहां फंस रहा मामला
सपा और कांग्रेस में अभी भी सीट को लेकर मामला फंसता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पार्टियों के बीच सबसे बड़ा विवाद सीटो की संख्या के साथ-साथ कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीटो पर है. ऐसी सीटों पर दोनों पार्टियां अपना उम्मीदवार उतारना चाहती हैं. सपा ने उम्मीद जताया है कि गठबंधन को लेकर आज स्थिति साफ हो जाएगी उसके बाद सपा मुखिया यात्रा में शामिल होने को लेकर फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें: जिस ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, क्या आप जानते हैं उसकी खासियत