Women Day: CM योगी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाने का किया स्वागत, बोले…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने के फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. सीएम ने कहा है कि इससे हमारी मातृशक्ति को प्रदूषण और धुंए से राहत मिलेगी.

सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा
सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ और खुशहाल जीवन प्रदान करेगा.

मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!

इसके पहले PM मोदी ने एक्स पर कहा
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. सिलेंडर के दाम कम होने से लोगों को राहत मिलेगी.

Latest News

Patna News: चिराग पासवान ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर किया कटाक्ष, कहा- ‘ये यही करते रहेंगे, इन्हेंा कार्यकर्ताओं…’

Patna News: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद...

More Articles Like This

Exit mobile version