AUS vs SA: आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण के बीच घमासान, जानिए क्या है टीमों का समीकरण

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AUS vs SA ICC Champions Trophy 2025: आज 25 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा. दोनों ही टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं.

नॉकआउट में कौन सी टीम पक्की करेगी अपनी जगह

इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम नॉकआउट में अपना स्थान लगभग पक्का कर लेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में नॉकआउट के तौर पर एक ग्रुप से शीर्ष की दो टीमों को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक-एक मैच जीतकर ग्रुप बी में दो-दो अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर हैं. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है.

प्वाइंट टेबल में क्या है टीमों का रन रेट

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. इसलिए प्वाइंट टेबल में उसका नेट रन रेट 2.14 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 0.475 है. इस मैच में हारने वाली टीम के पास जीतकर नॉकआउट में क्वालीफाई करने का एक मौका और होगा. ग्रुप बी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. दोनों टीमों को खाता खोलना बाकी है. हालांकि इन टीमों के पास खेलने के लिए दो मैच बाकी हैं. दोनों ही टीमों को क्वालीफाई करने के लिए अपने दोनों ही मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: सिर पर चुन्नी ओढ़कर मां गंगा के भजन गाते नजर आईं Katrina Kaif, रवीना-राशा ने भी की आरती

हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 110 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 55 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 51 बार बाजी मारी. तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. पिछले साल यानी 2023 से अब तक दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार जीत दर्ज की है.

कब शुरू होगा मुकाबला

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस 2:00 बजे होगा. भारतीय फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएंगी.

रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट

रावलपिंडी की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेंगी और गेंदबाजों को रन रोकने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. हालांकि तेज गेंदबाजों के पास शुरुआत में विकेट निकालने का मौका रहेगा. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी हो सकती है और स्पिनरों को मदद मिलने लगेगी. इसी मैदान पर खेले गए पिछले मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट चटकाए थे.

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This

Exit mobile version