टेस्ट मैच खेलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, BCCI ने बढ़ाई सैलरी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Team India Players: धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम के जीत के बाद ही भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को टेस्‍ट खेलने के लिए मिलने वाली फीस में बंपर बढोत्‍तरी की गई है. बीसीसीआई सचिव ने बताया कि टेस्‍ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टेस्‍ट क्रिकेट इनसेंटिव स्‍कीन लॉन्‍च की गई है. इसके तहत एक सीजन 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 45 लाख रुपये प्रति मैच सैलरी मिलेगी. वहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नहीं होगा, उसे 22.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

जानिए क्‍या है स्कीम

इस स्कीम के अनुसार, जो प्‍लेयर एक सीजन में टीम के कुल टेस्ट मैचों के 75 प्रतिशत मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल होंगे, उन्हें 45 लाख प्रति मैच फीस दी जाएगी. वहीं 75 प्रतिशत मैचों में टीम का हिस्सा मात्र रहने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये प्रति मैच फीस मिलेगी. वहीं 50 प्रतिशत मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के लिए कुल 30 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि इतने ही मैचों में टीम का हिस्सा मात्र रहने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख प्रति मैच दिए जाएंगे. इससे कम पर टेस्‍ट क्रिकेट इनसेंटिव स्‍कीन लागू नहीं होगी. उन खिलाडि़यों को जो इस समय की मैच फीस है वही दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 15 लाख रुपये दिया जाता है.

इसे और आसान ढंग से समझाते हुए बीसीसीआई सचिव ने कहा कि यदि एक सीजन में टीम इंडिया कुल 9 मैच खेलती है तो इन मैचों के 75 प्रतिशत मैचों की संख्या 7 होगी और इन मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख सैलरी मिलेगी. वहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नहीं होंगे, उन्हें 22.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

वहीं नौ मैचों में से 50 फीसदी मैचों यानी 5 से 6 मैचों में यदि कोई खिलाड़ी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो उसे 30 लाख प्रति मैच और जो खिलाड़ी सिर्फ टीम में शामिल होंगे, उन्‍हें प्रति मैच 15 लाख रुपये मिलेंगे. इससे कम वाले खिलाड़ियों को मौजूदा समय में जो फीस है, वहीं मिलेगी.

ये है वजह

हाल में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को टेस्‍ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को पूरी तरह से नजरअंदाज करते और आईपीएल को तवज्‍जो देते देख गया. इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल में खिलाड़ियों को जमकर पैसा मिलता है. ऐसे में बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट्स की मैच फीस को बढ़ाने पर जोर दे रही है ताकि इन टूर्नामेंट को नजरअंदाज न किया जा सके.

ये भी पढ़ें :- UPJEE Admit Card: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र कल होंगे जारी, Exam 16 मार्च से शुरू

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: कर्क, तुला, मीन समेत इन राशि के जातकों को मिलेगी अपार सफलता, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 09 April 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version