BCCI Announces Cash Reward: भारतीय टीम ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हरा कर चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा की थी. अब जाकर टीम इंडिया को जीत का इनाम मिला है. बीसीसीआई ने चैंपियन बनने की खुशी में 20 मार्च यानी आज पूरी टीम पर पैसों की बारिश कर दी है. बोर्ड ने 58 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है. साथ ही बोर्ड ने अपने बयान में टूर्नामेंट के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों की तारीफ की. गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
🚨 NEWS 🚨
BCCI Announces Cash Prize for India's victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent.
Details 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/si5V9RFFgX
— BCCI (@BCCI) March 20, 2025
58 करोड़ रुपए का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के चैंपियन ट्राफी पर कब्जा करने के बाद 58 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. इस पुरस्कार राशि की घोषणा खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए किया गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के लिए कोच गौतम गंभीर थे.
भारतीय टीम ने कुल पांच मुकाबले जीते
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के सामने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी विरोधी टीम नहीं टिक पाई. भारतीय टीम ने फाइनल सहित कुल पांच मुकाबले जीते. भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से पटकनी दी थी. इसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी. इसके बाद न्यूजीलैंड को हराया. ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर चैंपियन बन गई.
भारत ने तीसरी बार जीता खिताब
भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का खिताब सौरव गांगुली की कप्तानी में हासिल किया था. उस समय भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी, क्योंकि बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया था. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था.
इस प्लेयर ने किया दमदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में कुल 243 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. वहीं मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने 8-8 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :- Kanpur: 23 मार्च को ‘बिठूर महोत्सव’ में शामिल होंगे CM योगी, विकास कार्यों पर करेंगे चर्चा