सेमीफाइनल में पहुंचे Bengal Tigers, सफल आयोजन के लिए बोनी कपूर ने ओडिशा सरकार का व्यक्त किया आभार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
CCL Semi-finals: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में बंगाल टाइगर्स के मालिक बोनी कपूर ने ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ओडिशा सरकार के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के कारण ही भुवनेश्वर में सीसीएल मैचों का आयोजन संभव हो पाया. ओडिशा सरकार की प्रतिबद्धता के कारण चार प्रमुख सीसीएल टीमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिनमें बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज और पंजाब दे शेर शामिल हैं.
पिछले रविवार को भुवनेश्वर में दो रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें पंजाब दे शेर ने भोजपुरी दबंग को हराया और बंगाल टाइगर्स ने मुंबई हीरोज को हराकर तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में जगह दिलाई. बंगाल टाइगर्स पिछले वर्ष के 10वें सीजन के चैंपियन रहे थे और इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

बोनी कपूर ने मैचों के आयोजन में योगदान देने वाले सभी प्रायोजकों का व्यक्त किया आभार 

बोनी कपूर ने मैचों के आयोजन में योगदान देने वाले सभी प्रायोजकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से लीग को सफलता मिली. उन्होंने विशेष रूप से ‘इक्विनेक्स हेयर ट्रांसप्लांट’ के ग्राउंड पार्टनर के रूप में समर्थन का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय कनेक्शन के कारण उनकी टीम को ओडिशा में जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे मैचों का आयोजन कटक में भी संभव हो पाया.
उन्होंने कहा, “हम ओडिशा सरकार, हमारे प्रायोजकों और हमारे फैन्स के समर्थन के लिए आभारी हैं. उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता बंगाल टाइगर्स की सफलता का कारण रही है. अब हम सेमीफाइनल में जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और विश्वास है कि हमारी टीम सबको गर्वित करेगी.” बंगाल टाइगर्स सेमीफाइनल में अपनी यात्रा को जारी रखने और एक और चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरी तरह तैयार
Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This

Exit mobile version