BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जय शाह के जाने के बाद खाली पड़े सचिव के पद को फिलहाल भर लिया गया है. बता दें हाल ही में जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव पद को छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभाला था. जय शाह के जाने के बाद सचिव का पद खाली हो गया था, जिस पर अब नियुक्ति हो गई है. बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात देवजीत साइकिया को ही फिलहाल कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है.
BCCI ने देवजीत साइकिया को बनाया सचिव
जय शाह ने जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट परिषद के चेयरमैन का पद संभाला, वैसे ही BCCI में सचिव का पद उन्हें छोड़ना पड़ा था. जय शाह के सचिव पद छोड़ने के बाद BCCI के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करके इस पद पर देवजीत साइकिया की नियुक्ति कर दी. हालांकि देवजीत सैकिया कार्यवाहक सचिव नियुक्त किए गए हैं.
उन्हें इस पद की स्थायी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि वे सितंबर 2025 तक यानी कि करीब 10 महीने तक देवजीत BCCI सचिव के पद पर बने रह सकते हैं. साथ ही वो आईसीसी के बोर्ड में भी BCCI के प्रतिनिधि रहेंगे, जो जिम्मेदारी अभी तक जय शाह संभाल रहे थे.
क्रिकेटर रह चुके हैं देवजीत
देवजीत साइकिया ने भारत की ओर से तो क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वो फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने असम के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेला था. इस दौरान वो विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में थे. देवजीत मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए जाने जाते थे. असम के ही रहने वाले देवजीत फिलहाल बीसीसीआई में संयुक्त सचिव हैं. एक क्रिकेट प्रशासक होने के अलावा देवजीत पेशे से वकील भी हैं. बीसीसीआई में आने से पहले वो असम क्रिकेट एसोसिएशन में भी सचिव थे.
ये भी पढ़ें :- शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले