IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए काशीवासियों ने उतारी मां गंगा की आरती, किया हनुमान चालीसा का पाठ

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Final) का फाइनल मुकाबला होना है. इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस अहम मैच से पहले काशीवासियों ने अपनी टीम की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की.

हनुमान चालीसा का किया पाठ

फैंस ने काशी के प्रमुख धार्मिक स्थल पर स्थित 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के समक्ष भारतीय टीम की विजय के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. यह विशेष आयोजन काशीवासी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कर रहे थे. सभी लोग हाथों में तिरंगा झंडा और खिलाड़ियों के पोस्टर के साथ उपस्थित हुए. क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साह के साथ हनुमान जी के चरणों में भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया.

भारतीय टीम की जीत की कर रहे कामना

इस अवसर पर एक स्थानीय प्रशंसक गोपाल सिंह ने कहा, “हम यहां एक खास मनोकामना लेकर आए हैं. हम सब पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है.”

वहीं, विनोद कुमार मिश्रा ने कहा, “हमने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की कामना की है. हम लोगों ने हनुमान चालीसा का जाप किया है. हम चाहते हैं कि भारतीय टीम इस फाइनल में जीत हासिल करे और देश का नाम रोशन करे.”

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड की टक्‍कर

वाराणसी के घाट पर की गई आरती

नमामि गंगे टीम ने वाराणसी के घाट पर आरती की और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए मां गंगा से प्रार्थना की. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच से पहले एक प्रशंसक ने कहा कि आज भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेल रहा है. हमने मां गंगा से भारत की जीत की प्रार्थना की.

भारत की जीत को लेकर फैंस कर रहे दुआ

सिर्फ वाराणसी ही नहीं, भारत में अन्य जगह पर भी भारत की जीत को लेकर फैंस दुआ कर रहे हैं. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सबको जीत की उम्मीद है. मुंबई के एक फैंस ने कहा कि उम्मीद है कि भारत आज जीतेगा, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें पिछले टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने नॉकआउट किया था, उम्मीद है कि हम आज बदला लेंगे. श्रेयस अय्यर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आज भी वे अपनी फॉर्म के अनुसार प्रदर्शन करेंगे.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें फाइनल मैच पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले दुआओं का दौर जारी, टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने की विशेष आरती

More Articles Like This

Exit mobile version