Champions Trophy: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा ऐलान, ODI क्रिकेट से लिया सन्यास

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. हालांकि वो अभी T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में डेब्यू किया था, जिसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो गए.

दो बार जीता वर्ल्‍ड कप

बता दें कि स्‍टीव स्मिथ 2015 और 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे स्मिथ 2015 में वनडे कप्तान बने थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे मैच खेले और 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 34.67 की औसत से 28 विकेट भी अपने नाम किए.

टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता

ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के ऐलान के दौरान कहा कि यह उनके लिए एक शानदार सफर रहा. इस दौरान उन्‍होंने हर पल का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि दो वर्ल्ड कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी और कई साथियों ने इस सफर को साझा किया.

2027 वर्ल्ड कप की तैयारी का एक शानदार अवसर

उन्‍होंने कहा कि अब 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है. टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और वह वास्तव में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-औरंगजेब की तारीफ SP विधायक अबू आजमी पर पड़ी भारी, महाराष्ट्र विधानसभा से हुए सस्पेंड

Latest News

सत्ता बचाने के लिए ट्रेड वॉर कर रहें ट्रूडो, कनाडाई प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

US Canada Trade War: अमेरिका ने हाल ही कनाडा समेत कई देशों के लिए अतिरिक्‍त टैरिफ लागू किया है,...

More Articles Like This