Chess Olympiad 2024: 97 साल का रिकॉर्ड टूटा… चेस ओलंपियाड में भारत ने जीते 3 स्वर्ण पदक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India At Chess Olympiad 2024: भारतीय शतरंज टीम ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्‍ट में हुए 45वें चेस ओलंपियाड में रविवार को इतिहास रच दिया. दरअसल, जो 97 सालों में नहीं हुआ वह डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी के दम पर भारत ने कर दिखाया. भारत ने शतरंज ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा वीमेंस सेक्शन में भी भारत ने सोना जीत कर इतिहास रच दिया. इस तरह भारत ने कुल 3 गोल्ड मेडल पर अपना कब्‍जा किया. चेस ओलंपियाड के इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारत ने दोनों सेक्शन में गोल्ड मेडल हासिल किया है. डी गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, तो अर्जुन एरिगैसी ने जॉन सुबेल को पटकनी दी.

डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी का कमाल

बता दें कि बुडापेस्ट में चेस ओलंपियाड में भारत का दबदबा देखने को मिला. भारत के डी गुकेश ने दूसरी बार स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत इवेंट में सफलता हासिल की है. इससे पहले डी गुकेश ने चेस ओलंपियाड 2022 में गोल्ड मेडल पर अपना कब्‍जा किया था. इस तरह डी गुकेश लगातार 2 स्‍वर्ण पदक जीतने के बाद ग्रेंड मास्टर विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही ऐसा करने वाले वर्ल्ड के 16वें ग्रेंड मास्टर बन गए हैं.

वीमेंस सेक्शन में भारतीय महिला टीम ने जीता सोना

वीमेंस सेक्शन में भारतीय महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वंतिका अग्रवाल, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंते शामिल रहीं. भारतीय महिला टीम ने लास्‍ट मैच में अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराया. बता दें कि भारत ने चेस ओलंपियाड इतिहास में पहली बार दोनों सेक्शन में गोल्ड मेडल पर कब्‍जा किया है. इससे पहले भारत ने कभी ऐसा नहीं किया था. 2 साल पहले चेस ओलंपियाड में भारत को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा था.

 ये भी पढ़ें :-  अनुरा कुमारा दिसानायके ने ली श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ, मार्क्सवादी नेता के हाथ देश की कमान

More Articles Like This

Exit mobile version