टीम इंडिया में एक और DSP, मोहम्मद सिराज के बाद दी‍प्ति शर्मा ने पहनी वर्दी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cricketer Deepti Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बाद एक और खिलाड़ी को डीएसपी बनाया गया है. ये खिलाड़ी भारतीय महिला टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा हैं. स्‍टार प्‍लेयर दीप्ति शर्मा को DSP पद के साथ ही सरकार ने बड़ी धनराशि भी दी है. बता दें कि पिछले साल जनवरी में उत्‍तर प्रदेश सरकार में डीएसपी बनाने का फैसला लिया गया था. DSP की यूनिफॉर्म में दीप्ति ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज साझा की हैं.

दीप्ति शर्मा ने पोस्ट की तस्वीरें

आगरा के अवधपुरी कॉलोनी की रहने वाली दीप्ति शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुझान था. उनके पिता श्रीभगवान शर्मा रेलवे से रिटायर्ड हैं. वे अक्सर अपने भाई सुमित के साथ मैदान में क्रिकेट खेला करती थीं. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दीप्ति की लगन देख भाई ने काफी सपोर्ट किया. उनके इसी शौक ने उन्हें धीरे-धीरे भारतीय टीम तक पहुंचा दिया.

सिर्फ 12 साल की उम्र में दीप्ति का सिलेक्‍शन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ था, और साल 2014 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. तब से वह भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में 230 मैच खेले. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य बन चुकी दीप्ति ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कई मैचों में टीम को जीत दिला चुकी हैं.

शर्मा का इंटरनेशनल करियर

क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. जहां उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 319 रन और 20 विकेट झटके हैं. वहीं 101 वनडे मैचों में दीप्ति ने 2154 रन बनाए हैं और 130 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्‍होंने 124 मैचों में 1086 रन बनाए हैं और कुल 138 विकेट लिए हैं. भारतीय टीम में दीप्ति शर्मा का बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है.

सिराज भी बने थे डीएसपी

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को भी तेलंगाना का DSP बनाया गया. तेलंगाना पुलिस में डीएसपी पद के साथ सिराज को सरकार द्वारा हैदराबाद के जुबली हिल्स में रोड नंबर 78 के पास 600 स्क्वायर गज जमीन दी गई थी.

ये भी पढ़ें :- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की विजय, मेयर बनीं हरप्रीत कौर बबला, तीन पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

 

 

Latest News

UNSC सुधारों पर प्रगति नहीं चाहते ये लोग, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को गुमराह करने वालों को सुनाई खरी-खोटी

UNSC reforms: भारत ने धर्म और आस्था के नाम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को गुमराह करने वाले...

More Articles Like This