DC vs LSG, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया. विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए.
लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर 75 और मिचेल मार्श ने 36 गेंद पर 72 रन बनाए. डेविड मिलर ने 19 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए. एडेन मार्कराम ने 15 रन बनाए. ऋषभ पंत खाता नहीं खोल पाए. आयुष बदोनी ने 4 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई खाता नहीं खोल पाए. दिग्वेश राठी बगैर खाता खोले नाबाद रहे.दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. विपराज निगम और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिए.
दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए. आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. विपराज निगम ने 15 गेंद पर 39 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंद 34 रन बनाए. फाफ डुप्लेसिस ने 29 बनाए। अक्षर पटेल ने 22 रन बनाए. जेक फ्रेजर मैकगर्क 1, अभिषेक पोरेल बगैर खाता खोले आउट हुए. समीर रिजवी 4, मिचेल स्टार्क 2 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर आउट हुए. मोहित शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर, मणिमारण सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए.