IPL 2025 से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 17 साल के करियर में बनाए 13152 रन

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Josh Cobb Retirement: क्रिकेट जगत में इंग्लैंड के क्रिकेटर जोश कोब Josh Cobb एक जाना-माना नाम है, जिन्होंने 17 साल तक घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता. IPL से पहले उन्होंने अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह (Josh Cobb Retirement) दिया है. जोश कोब ने न केवल घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

17 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत

जोश कोब ने 448 प्रोफेशनल मैच खेले हैं और अपने करियर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में की थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी करते हुए 133 विकेट भी हासिल किए. कोब ने 2008 में 148 रन की शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अपने 17 साल के करियर में कोब ने 13,000 से अधिक रन बनाए. उन्होंने 448 पेशेवर मैच खेले.

सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड

2008 में, 148 रन की शानदार पारी खेलकर जोश कोब ने सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने वारविकशायर एकेडमी में युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया, जिनमें से कई अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, जोश कोब अब बॉयज एकेडमी के प्रमुख के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे. इस नई भूमिका में, वह युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित और मार्गदर्शन देंगे.

रिटायरमेंट पर क्या बोले जोश कोब

अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए जोश कोब ने कहा, “18 साल पहले जब मैंने क्रिकेट में कदम रखा था, तो यह सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था, लेकिन पूरी तरह से सुखद रहा. मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया और मेरे करियर में शानदार यादें दीं. क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया, जिसमें 18 साल की उम्र में लॉर्ड्स में पहला शतक और दो बार टी-20 ब्लास्ट फाइनल जीतने की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी.”

ये भी पढ़ें- Hema Malini: जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए गईं हेमा मालिनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

Latest News

कश्मीर मुद्दे पर UN ने की भारी चूक… विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के दोहरे रवैये पर किया कटाक्ष

New Delhi: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा है कि कश्‍मीर...

More Articles Like This

Exit mobile version