Gautam Gambhir breaks silence: सिडनी में 3 जनवरी 2025 से भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला जाना है. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले ड्रेसिंग रूम विवाद पर चुप्पी तोड़ा. उन्होंने कहा, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने वाली रिपोर्ट सच्ची नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा, ड्रेसिंग रूम की बातें प्लेयर और कोच के बीच वहीं तक सीमित रहनी चाहिए.
गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ड्रेसिंग रूम में होने वाली चर्चाओं को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया, खिलाड़ियों के साथ ईमानदारी से बातचीत जरूरी है, क्योंकि टीम में जगह बरकरार रखने का एकमात्र तरीका प्रदर्शन है. गौतम गंभीर ने कहा, “जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित है. ड्रेसिंग रूम की कोई भी बात बाहर नहीं जानी चाहिए. जो भी चर्चा होती है, उसे अंदर ही रहना चाहिए.”
सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह पर सवाल
इसी बीच, कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं. गंभीर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, रोहित का सिडनी टेस्ट में खेलना पिच के मुआयने के बाद तय किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम पिच को देखकर कल फैसला करेंगे.” गंभीर से ये भी पूछा गया कि क्यों रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ये परंपरा चली आई है कि मैच से एक दिन पहले कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होता है. गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि ये जरूरी नहीं कि परंपरा है. मुझे लगता है कि कोच का यहां होना ठीक हैं और यह काफी अच्छा है.