Ghazipur: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने किया राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Volleyball Match In Ghazipur: गाजीपुर जनपद के शेरपुर कला गांव में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया. इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय  जी ने किया. शेरपुर कलां भावरकोल क्षेत्र का गांव है, जहां वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रयागराज स्पोर्ट्स हॉस्टल और जन ई-रेलवे के बीच हुई.

वीर शहीदों के लिए जाना जाता है हमारा गांव- अजय कुमार राय

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अजय कुमार राय ने स्वर्गीय राधिका देवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि हमारा गांव वीर शहीदों के लिए जाना जाता है, लेकिन आज हमें गर्व है कि देश के हर प्रमुख विभागों में हमारे गांव के लोग कार्य करते हुए गांव जिला सहित राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं.
हम लोगों का भारत एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक एवं इसी गांव में जन्मे पले बड़े श्री उपेंद्र राय जी से गांव के विकास के बारे में समय-समय पर चर्चा होती रहती है. हम लोग उपेंद्र राय जी के माता जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में मिले थे और इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए निवेदन किया था. जिस पर तत्काल उन्होंने हामी भरते हुए हम लोगों को प्रोत्साहित किया और आज स्वयं कार्यक्रम में पहुंचकर युवाओं के मनोबल को बढ़ाया. उन्‍होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अब यह प्रतियोगिता स्वर्गीय राधिका देवी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित की जाए.

सीएमडी उपेंद्र राय ने खिलाड़ियों को किया संबोधित

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेंद्र राय जी ने राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित भी किया. उन्‍होंने कहा कि शेरपुर कलां की धरती ने हमेशा से कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को जन्म दिया है, जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने इस प्रतियोगिता को नवोदित खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया, जहां वे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से खेल की बारिकियां सीख सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होती है, लेकिन खिलाड़ी अगर अनुशासन और समर्पण से खेलेंगे, तो सफलता भी अवश्य मिलेगी.
इससे पूर्व भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एडिटर इन चीफ श्री उपेंद्र राय जी को ढोल नगाड़ों के बीच आयोजक मंडल के सदस्य लल्लन राय, अंग्रेजी के अध्यापक दिनेश राय एवं बच्चा राय जी ने माल्यार्पण अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

∈ झलकियां ∋


इस मौके पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिनमें अमरनाथ राय, हिमांशु राय, डॉक्टर राहुल राय और गांव के अन्य गणमान्‍य लोग शामिल थे. इस आयोजन में खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह से भाग लिया और अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया.

वॉलीबॉल खेल के मैच में मुकाबला

वॉलीबॉल ऐसा खेल है जिसमें कुल 6 खिलाड़ी होते हैं. दो टीमें होती हैं, जिनमें 3 खिलाड़ी कोर्ट के एक हिस्से में और 3 खिलाड़ी दूसरे हिस्से में होते हैं. यह खेल टीमवर्क और रणनीति पर आधारित होता है और इसमें गेंद को नेट के ऊपर से प्रतिद्वंद्वी टीम के कोर्ट में भेजना होता है. प्रतियोगिता के इस प्रारंभिक चरण में खिलाड़ियों ने अपनी क्षमताओं को दिखाते हुए मैदान में प्रतिस्पर्धा की.

नवोदित खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

इस तरह के राज्य स्तरीय आयोजन नवोदित खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि यह उन्हें न सिर्फ खेलने का मौका देता है, बल्कि वे विभिन्न तकनीकों और रणनीतियों को भी सीख सकते हैं. इस आयोजन के द्वारा शेरपुर कलां गांव में बॉलीबॉल के प्रति उत्साह और प्रेम को और बढ़ावा मिलेगा.
Latest News

01 March 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

01 March 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This