Ghazipur: स्व. राधिका देवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, CMD उपेन्द्र राय ने खिलाड़ियों और प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ghazipur: गाजीपुर के शेरपुर कला गांव में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज (शनिवार) को दूसरा दिन है. आज सेमीफाइनल मैच बीएलडब्लू वाराणसी और एनई रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया. सेमीफाइनल मैच में बीएलडब्लू वाराणसी टीम 25/20,25/21,25/22 सेट से विजयी हुई.
इस दौरान आयोजन समिति के अजय कुमार राय ने भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडिटर-इन-चीफ श्री उपेंद्र राय जी से स्वर्गीय राधिका देवी स्मृति बालीवाल प्रतियोगिता के टीशर्ट का इनॉग्रेशन भी कराया. इसके अलावा क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया.

गांव में जोश और उत्साह का माहौल

प्रतियोगिता के दौरान गांववासियों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा. बुजुर्गों ने बताया कि शेरपुर कलां ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई वॉलीबॉल खिलाड़ियों को जन्म दिया है, जिनके प्रदर्शन ने खेल को नई पहचान दिलाई है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से नवोदित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सीखने का अवसर मिला.

∈ झलकियां ∋

आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद के शेरपुर कला गांव में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया है. शुक्रवार को इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय जी ने किया था.
Latest News

Pakistan: प्रवर्तन एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, पंजाब प्रांत में 20 आतंकी गिरफ्तार

Pakistan: पाकिस्तान की प्रवर्तन एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में...

More Articles Like This

Exit mobile version