Ghazipur: स्व. राधिका देवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, BLW वाराणसी की टीम ने मारी बाजी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ghazipur: गाजीपुर के शेरपुर कला गांव में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज (शनिवार) को दूसरा दिन है. आज सेमीफाइनल मैच बीएलडब्लू वाराणसी और एनई रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया. सेमीफाइनल मैच में बीएलडब्लू वाराणसी टीम 25/20,25/21,25/22 सेट से विजयी हुई.
इस दौरान आयोजन समिति के अजय कुमार राय ने भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडिटर-इन-चीफ श्री उपेंद्र राय जी से स्वर्गीय राधिका देवी स्मृति बालीवाल प्रतियोगिता के टीशर्ट का इनॉग्रेशन भी कराया. इसके अलावा क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया.

गांव में जोश और उत्साह का माहौल

प्रतियोगिता के दौरान गांववासियों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल बना रहा. बुजुर्गों ने बताया कि शेरपुर कलां ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई वॉलीबॉल खिलाड़ियों को जन्म दिया है, जिनके प्रदर्शन ने खेल को नई पहचान दिलाई है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से नवोदित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सीखने का अवसर मिला.

∈ झलकियां ∋

आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद के शेरपुर कला गांव में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया है. शुक्रवार को इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय जी ने किया था.
Latest News

लंदन पहुंचते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बदले सुर, डोनाल्‍ड ट्रंप को लेकर कही बड़ी बात

London: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की व्‍हाइट हाउस में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से बहस के बाद लंदन पहुंचे....

More Articles Like This