GT VS PBKS: पंजाब ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, गुजरात को 11 रनों से हराया

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
GT VS PBKSपंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया. अय्यर इस मैच में तीन रनों से शतक से चूक गए. पंजाब ने उनके नाबाद 97 और शशांक सिंह के नाबाद 44 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए. गुजरात की टीम काफी कोशिश के बाद भी ये टारगेट हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में  पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी.

गुजरात टाइटंस की हार की वजह बना ये खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस की हार की बड़ी वजह शेरफाने रदरफोर्ड रहे, जिन्होंने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी तो खेली, लेकिन ये बल्लेबाज अहम मौके पर काफी ज्यादा डॉट बॉल खेल गया. इसका नुकसान गुजरात को हुआ. रदरफोर्ड के डॉट गेंद खेलने की वजह से दबाव गुजरात के दूसरे बल्लेबाजों पर पड़ा. बटलर इस दबाव में 54 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद राहुल तेवतिया दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और अंत में गुजरात ने मैच गंवा दिया. वैसेगुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके निकले. शुभमन गिल ने 14 गेंदों में 33 रन बनाए. उन्होंने भी 3 छक्के और 2 चौके लगाए.बटलर ने 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 33 गेंदों में 54 रन बनाए.

पंजाब किंग्स की पारी

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रन बनाए. अय्यर ने सिर्फ 42 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 9 छक्के निकले. उनके अलावा शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन बनाए. प्रियांश आर्य ने भी 23 गेंदों में 47 रन बनाए. गुजरात के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. सिराज ने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए. राशिद खान ने 4 ओवर में 48 रन दिए. प्रसिद्ध कृष्णा के 3 ओवर में 41 रन बने. अरशद खान ने एक ओवर में 21 रन दे दिए. रबाडा ने 41 रन लुटाए. सिर्फ साई किशोर ने 4 ओवर में महज 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

More Articles Like This

Exit mobile version