Vinesh Phogat: हरियाणा कैबिनेट का फैसला, विनेश फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान मिलेगा सम्मान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vinesh Phogat: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने कुश्ती से राजनीति में आईं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है. यह निर्णय राज्य की खेल नीति के तहत लिया गया है. जिंद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हाल ही में यह मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था.

फोगाट को सम्मान और लाभ देने का किया फैसला

राज्य कैबिनेट ने इस मामले को एक विशेष अपवाद मानते हुए, विनेश फोगाट को खेल नीति के तहत सम्मान और लाभ देने का फैसला किया है. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वह एक विधायक हैं, इसलिए उन्हें यह निर्णय लेने का विकल्प दिया जाएगा कि वह किन लाभों को प्राप्त करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के अंतर्गत ओलंपिक रजत पदक विजेता को तीन प्रमुख लाभ दिए जाते हैं – चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’ के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ी की सरकारी नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक प्लॉट.

पेरिस ओलंपिक 2024 में हो गईं थीं डिस्क्वालिफाई

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में एक तकनीकी कारण से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बावजूद, उन्होंने सेमीफाइनल मैच जीता था और हरियाणा सरकार ने उनके प्रदर्शन को ऐतिहासिक मानते हुए उन्हें ओलंपिक पदक विजेता का दर्जा देने की घोषणा की.

विनेश हमारी बेटी है- सीएम नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने उस समय ट्वीट कर कहा था कि हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट का सम्मान कम नहीं होने दिया जाएगा. विधानसभा सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने कहा था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान पुरस्कार मिलेगा. लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ.”

यह पैसे का नहीं, सम्मान का सवाल है- फोगाट

फोगाट ने कहा, “यह पैसे का नहीं, बल्कि सम्मान का सवाल है. पूरे हरियाणा से लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मुझे सरकार से नकद पुरस्कार मिला?” बता दें कि अगस्त 2024 में हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि विनेश फोगाट को पदक विजेता का दर्जा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया था कि विनेश को ओलंपिक रजत पदक विजेता के समान सभी पुरस्कार दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI की रेड, रायपुर और भिलाई में भी छापा

Latest News

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा क्षेत्र के लिए 23 हजार करोड़ रुपये की PLI योजना को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 22,919 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ गैर-सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जों के लिए उत्पादन से...

More Articles Like This

Exit mobile version