‘तिरंगा विवाद’ के साए तले ICC Champions Trophy का आगाज आज से, पहले मैच में PAK-NZ के बीच भिड़ंत

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC Champions Trophy 2025 PAK Vs NZ: ‘तिरंगा विवाद’ के साए तले आज बुधवार से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.

टूर्नामेंट से पहले खड़ा हुआ था विवाद

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले सभी देशों के झंडे दिखाई दे रहे थे, लेकिन भारतीय ध्वज तिरंगा नहीं दिखा था. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की गई कि वह देश में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने से इनकार करने पर भारत के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहा है.

पीसीबी ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बीच पीसीबी ने चुप्पी तोड़ी है. पीसीबी ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में खेलने वाले देशों के झंडे ही स्टेडियमों में फहराए गए हैं. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है, कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन देशों के झंडे फहराए गए हैं, जो उक्त स्थलों पर खेलने जा रहे हैं.”

जब ये सवाल किया गया कि कराची और लाहौर स्टेडियम में भारत, बांग्लादेश और अन्य भाग लेने वाले देशों के झंडे क्यों नहीं थे. तो इसके जवाब में सूत्र ने कहा, “भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलने जा रही है. दूसरी बात, बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है और दुबई में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसलिए, उनके झंडे नहीं फहराए गए हैं और अन्य देश, जो यहां आ चुके हैं और पाकिस्तान में खेलेंगे. उनके झंडे स्टेडियम में हैं.”

विवाद बिना तथ्यों के बनाया गया है- सूत्र

सूत्र ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पीसीबी को इस पर आधिकारिक बयान देने की भी जरूरत है. यह स्पष्ट है कि यह विवाद बिना तथ्यों के बनाया गया है और इसका उद्देश्य फर्जी खबरों के जरिए मेजबान पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाना है.”

आज आपस में भिड़ेंगे पाक-न्यूजीलैंड

आज के मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सेंटनर कर रहे हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के वनडे मुकाबले की बात करें तो अब तक दोनों कुल 118 बार भिड़े हैं. इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाक टीम ने 61 बार जीत हासिल की तो न्यूजीलैंड 53 मैचों में अपना परचम लहराने में कामयाब रही. वहीं चार मैच बेनतीजा रहे.

वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां पाकिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड बीस साबित हुआ है. दोनों तीन बार यानी 2000, 2006 और 2009 में भिड़े और तीनों ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए.

पाक-न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम स्क्वॉड- फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान और सऊद शकील.

न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र.

ये भी पढ़ें- कब और कहां देख पाएंगे Champions Trophy 2025 के सभी मैच, यहां जानिए सारी डिटेल्स

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This

Exit mobile version