नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस ने जीता ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड, इस मामले में बनें दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC Men’s Associate Cricketer of the Year Award: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अवॉर्ड का ऐलान किया है. ऐसे में हाल ही में ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड का ऐलान किया गया है, जो नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस को मिला है. गेरहार्ड इरास्मस को बीते साल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से नवाजा गया है.

गेरहार्ड इरास्मस को दूसरी बार मिला ये अवॉर्ड

क्रिकेट की दुनिया में गेरहार्ड इरास्मस अपना काफी नाम कमा चुके है. गेरहार्ड इरास्मस एक शानदार ऑलराउंडर हैं, उन्होंने पिछले साल गेंद और बल्ले से वनडे और T20I दोनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. खास बात ये है कि गेरहार्ड इरास्मस को लगातार दूसरी बार इस खास अवॉर्ड से नवाजा गया है.

इरास्मस ने साल 2024 में 12 वनडे मैचों में 33.09 की औसत से 364 रन बनाए थे, जबकि 22.38 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा, 13 T20I मैचों में भी 33.00 की औसत से 363 रन बनाने के अलावा 18 विकेट भी झोली में किए थे.

गेरहार्ड इरास्मस ने रचा इतिहास

बता दें कि ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड भी इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अपने नाम किया था. ऐसे में लागातार दो बार इस अवॉर्ड को अपने नाम कर क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया है. गेरहार्ड इरास्मस ICC मेन्स एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. हालांकि इससे पहले नीदरलैंड के रयान टेन डेशकाटे ने अवॉर्ड 1 से ज्यादा बार जीता था. रयान टेन डेशकाटे ने तीन बार ICC का ये बड़ा अवॉर्ड जीता था.

अलग-अलग कैटेगिरी में ICC अवॉर्ड्स जीतने वाली खिलाड़ी

  • ICC वूमेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: ईशा ओजा
  • ICC मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: गेरहार्ड इरास्मस
  • ICC अंपायर ऑफ द ईयर: रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर: अर्शदीप सिंह
  • ICC वूमेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर: अमेलिया केर

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh 2025: 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, अब तक 11.47 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान

Latest News

Good Friday 2025: ईसा मसीह के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Good Friday 2025: आज देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म...

More Articles Like This

Exit mobile version