कल होगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC ODI World Cup 2023: कल यानी 16 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीम का आमना-सामना लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में होगा. बता दें, यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा और टॉस की टाइमिंग दोपहर 01:30 बजे फिक्स की गई है. आइए आपको बताते हैं, वहां की दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड, पिच रिर्पोट और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

क्या कहती हैं पिच रिर्पोट्स
अगर बात करें लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच की तो पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. इस पिच पर बहुत बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. पिच के इतिहास की मानें तो यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के जीत के आसार ज्यादा हैं. इकाना स्टेडियम में अबतक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 8 मैच रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. इस पिच का औसत स्कोर 219 रन है. इसके अलावा, इस मैदान पर सबसे अधिक 269 रनों का स्कोर बना है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहेगा भारी
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों पर गौर करें तो अबतक कुल 102 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 63 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, श्रीलंका की झोली में 35 मुकाबले आए हैं. इसके अलावा, 4 मुकाबले रद्द हो गए हैं. इस रिकॉर्ड के हिसाब से श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी साबित होता है.

ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11:
कुसाल मेंडिस (कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This