Rohit Sharma Retirement: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले ही ये चर्चा तेज हो गई थी कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, इस मुकाबले के दूसरे दिन हिटमैन ने रिटायरमेंट की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह कोई संन्यास नहीं है और वह जल्द से जल्द पूरे दम के साथ वापसी करेंगे.
रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने कही ये बात
टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, “यह रिटायरमेंट का फैसला नहीं है और ना ही मैं क्रिकेट के खेल से दूर जा रहा हूं. मैं टेस्ट (सिडनी) से इसलिए बाहर हूं क्योंकि मेरी फॉर्म अच्छी नहीं है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 2 महीने बाद या 5 महीने बाद भी रन नहीं आएंगे. हमने अक्सर क्रिकेट के खेल में ऐसा देखा है.”
कमेन्ट करने वालों पर रोहित ने कसा तंज
वहीं, कमेंट्री के दौरान अपने ऊपर कमेन्ट करने वाले और इंटरनेट पर उनके खिलाफ लिखी जा रही बातों पर रोहित शर्मा ने तंज कहा. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि चीजें जरूर बदलेंगी. साथ ही मुझे वास्तविकता को समझने की आवश्यकता है. माइक पर बोलकर, पेन से लिख कर या लैपटॉप के माध्यम से कोई मेरे करियर में बदलाव नहीं ला सकता. मैं बहुत साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, वो तय नहीं कर सकते कि हमें कब रिटायरमेंट लेनी है या कब टीम से बाहर बैठना है.
उन्होंने आगे कहा, मैं मझदार व्यक्ति हूं, मैच्योर हूं..दो बच्चों का बाप हूं, तो मेरे पास थोड़ा दिमाग है कि मुझे जिंदगी में क्या चाहिए. जो कुछ भी लिखा जा रहा है वह हमारे कंट्रोल में नहीं है और जिस चीज पर हम कंट्रोल नहीं कर सकते, उस पर ध्यान देकर कुछ होने वाला नहीं है. होने दो यार..क्या कर सकते हैं! अपना गेम खेलो और ध्यान दो कि आपको कैसे जीतना है, उससे ज्यादा हम क्या कर सकते हैं.”
ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा नहीं रहा आसान
रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा बेहद मुश्किलों भरा रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शुरू होने से पहले 15 नवंबर को रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया. परिवार के साथ समय बिताने के लिए रोहिन ने पर्थ टेस्ट नहीं खेले. हालांकि, उससे अगले 3 टेस्ट मैचों की पांच पारियों में रोहित केवल 31 रन बना पाए थे. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.