भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने खेली दमदार पारी
भारतीय टीम की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाए और टीम को जीत की राह दिखाई. वहीं, केएल राहुल ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए विजयी छक्का जड़ा.
अब 9 मार्च को फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.