World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर दिग्गजों की प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Cup 2023: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. भारत की हार से क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी देखी गयी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत की हार के बाद सन्नाटा पसर गया. कई फैंस की आंखें नम दिखी. बावजूद इसके फैंस का कहना है कि भारतीय टीम ने इस विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन किया है.

विश्वकप में भारत ने 9 मुकाबलों में अपना सिक्का चलाया है. वहीं, फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. देश भर से भारत की जीत को लेकर दुआएं की गई थी. बावजूद इसके भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार से फैंस से लेकर दिग्गज तक भारतीय टीम की सराहना कर रहे हैं. आइए आपको बतातें हैं किसने क्या कहा है.

पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को लेकर कहा, “प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.”

क्या बोले गृह मंत्री
टीम इंडिया को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारी टीम ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और यादगार प्रदर्शन किया. सच्ची खेल भावना में जीत और असफलता दोनों से मजबूत होकर उभरना शामिल है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप और भी मजबूत होकर उभरेंगे.”

यूपी के सीएम ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा, “विश्व कप प्रतियोगिता जीतने की आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को बधाई! पूरी प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट खेल भावना और शानदार प्रदर्शन से करोड़ों खेल प्रेमियों का मन जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! आपने देश का मानवर्धन किया है। हमें आप पर गर्व है. जय हिंद”

एमपी के सीएम शिवराज ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीम इंडिया की सराहना की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हार-जीत तो खेल का हिस्‍सा है, लेकिन चैंपियंस की तरह खेल कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने के लिए हमारी भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन. पूरे भारतवर्ष को आप सभी खिलाड़ियों पर गर्व है.”

यह भी पढ़ें- Next World Cup: कब और कहां खेला जाएगा अगला वनडे वर्ल्ड कप, कितनी टीमें होंगी शामिल? जानें सबकुछ

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This